कोरोना वायरस : 4000 के पार हुई मरीजों की संख्या, अबतक 109 लोगों की मौत

नई दिल्ली(एजेंसी): जानलेवा कोरोना वायरस (Covid-19 In India) का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. आज संक्रमित मरीजों की संख्या चार हजार के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के मुताबिक, 4067 मामलों में से 3666 सक्रिय मामले हैं. इनमें से 291 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और जबकि एक देश से बाहर जा चुका है. अबतक 109 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें :-

रिपोर्टरों और एंकरों को मिल रही है धमकियां, NBA ने की कार्रवाई की मांग

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस के कारण अब तक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 45 मौत हुई हैं. इसके बाद गुजरात में 11 , तेलंगाना में सात , मध्य प्रदेश में 9, दिल्ली में 7, पंजाब में पांच, कर्नाटक में चार, पश्चिम बंगाल में तीन हुई हैं, जबकि जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश और केरल में दो मौत हुईं. तमिलनाडु में तीन, आंध्र प्रदेश, बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक मौत हुई है.

यह भी पढ़ें :-

अहिंसा के प्रवर्तक भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर विशेष

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अगर तब्लीगी जमात के मामले नहीं आए होते तो देश में कोरोना के हालात कुछ और होते. अकेले तब्लीगी के 21 राज्यों से कुल 1095 पॉजिटिव मामले अबतक सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय में जॉइंट सेक्रटरी लव अग्रवाल ने डेली ब्रीफिंग में बताया कि अब तक देश के 274 जिले कोरोना वायरस से प्रभावित हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें :-

‘रामायण’ को लेकर दूरदर्शन ने ट्विटर पर पूछा ये सवाल तो सोनाक्षी सिन्हा हुईं ट्रोल

उन्होंने बताया कि तबलीगी जमात का मामला नहीं होता तो भारत में संक्रमण की दर काफी धीमी होती. अग्रवाल ने कहा, ‘कोविड-19 के मामले वर्तमान में औसतन 4.1 दिन में दोगुने हो गए हैं, अगर तबलीगी जमात का मामला नहीं होता तो दोगुने होने में औसतन 7.4 दिन का समय लगता.

यह भी पढ़ें :-

कोरोना वायरस : लॉकडाउन में शिक्षाप्रद हैं श्रीमद्भागवत गीता के ये 5 श्लोक

Related Articles