CBDT ने जारी की छत्तीसगढ़ के IT छापों कि जानकारी, प्रथम दृष्टया 150 करोड़ का मामला

नई दिल्ली/ रायपुर (अविरल समाचार/एजेंसी). छत्तीसगढ़ में आयकर छापा, Chhattisgarh IT Raid : केंद्र सरकार के केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) विभाग ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) प्रदेश के विभन्न स्थानों पर कि गई आयकर सहित अन्य विभागों की कार्यवाही में प्रथम दृष्टया 150 करोड़ का मामला होने की बात कही हैं. इस आकडे में और इजाफा हो सकता हैं. क्योंकि अभी कई स्थानों पर जांच जारी हैं. और जप्त दस्तावेज, समानो का मूल्यांकन और इलेक्ट्रॉनिक डेटा की जांच होना अभी बाकी हैं.

यह भी पढ़ें :

निर्भया केस : कल भी नहीं होगी दोषियों को फांसी, इंसाफ के लिए बाकी है अभी और इंतजार

विभाग की आयकर आयुक्त सुरभि अहलुवालिया जो की सीबीडीटी की आधिकारिक प्रवक्ता हैं ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में इस आशय की जानकारी दी हैं. उन्होंने अपनी विज्ञप्ति में बताया की आयकर विभाग ने रायपुर में व्यक्तियों, हवाला डीलरों और व्यापारियों के एक समूह पर सर्च किया। यह कार्यवाही विश्वसनीय इनपुट्स, खुफिया जानकारी शराब और खनन व्यवसाय से बड़ी बेहिसाब नकदी के लेनदेन के साक्ष्य और सार्वजनिक सेवको (नेताओं) के लिए उसी के हस्तांतरण, नोट बंदी अवधि के दौरान भारी मात्र में नकद जमा, शेल कंपनियों से आवास प्रविष्टियों, अघोषित निवेश के आधार पर की गई थी।

यह भी देखें :

देखें विडियो जब दीपिका पादुकोण एक्सरसाइज करते हुए करने लगी लुंगी डांस

इस दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर, कुछ अन्य परिसरों को भी जाँच में शामिल किया गया। खोज के दौरान जब्त किए गए दस्तावेज़ों और इलेक्ट्रॉनिक डेटा से पता चलता है कि लोक सेवकों (नेताओं) और अन्य लोगों को हर महीने पर्याप्त मात्रा में अवैध भुगतान किया जा रहा था। इसके अलावा, बेहिसाब बिक्री के दैनिक विवरण, करोड़ों के लेन-देन वाले कर्मचारियों के नाम से खोले गए बैंक खाते और कई बेहिसाब बैंक खाते पाए गए हैं। बेनामी वाहनों, हवाला हस्तांतरण, कोलकाता स्थित कंपनियों को हस्तांतरण और विशाल लैंड बैंक के साथ शेल कंपनियों का विवरण भी पाया गया है और जब्त किया गया है। खोज से पर्याप्त मात्रा में नकदी की जब्ती भी हुई है। अब तक प्राप्त कुल बेहिसाब लेनदेन प्रथम दृष्टया 150 करोड़ रु हैं. तलाशी के दौरान मिले सबूतों और सुरागों के बाद यह आंकड़ा और काफी हद तक बढ़ने की संभावना है। खोज कार्रवाई और जांच जारी है और कई बैंक लॉकरों सहित कई निषेध आदेश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें :

होली 2020 विशेष : जाने रंगो से अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में

इस विज्ञप्ति में दी गई जानकारी के अनुसार अभी तक प्रथम दृष्टया 150 करोड़ रू. का खुलासा हुआ हैं. लेकिन यह आकडा और बड़ा हो सकता हैं. क्योंकि अभी कुछ जगह पर कार्यवाही जारी हैं. जिसमे दुर्ग में सौम्य चौरसिया के घर पर कार्यवाही जारी हैं जिसके कल रत तक चलने की संभावना हैं. इसके साथ सिद्दार्थ सिंघानिया और विकास अग्रवाल के ठिकानो पर भी कार्यवाही होना हैं. बताया जा रहा हैं की ये दोनों अभी तक सामने नहीं आये हैं. इनके सामने आने के बाद कार्यवाही होगी.

 

Related Articles