सोनिया गांधी और अडवाणी से भी मिले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे
नई दिल्ली (एजेंसी). महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री व शिवसेना (Shivsena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से उनके आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। इस दौरान उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे। आदित्य महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भी हैं। भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद उद्धव ठाकरे की पीएम मोदी से यह दूसरी मुलाकात हुई।
यह भी देखें :
रायपुर : खमतराई में बिल्डिंग गिरी, देखें विडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि पीएम से संशोधित नागरिकता कानून (CAA), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) पर चर्चा हुई। मैंने इन मुद्दों पर अपना रुख साफ कर दिया है। किसी को सीएए से डरने की जरूरत नहीं है। एनपीआर किसी को देश से बाहर नहीं करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र सरकार को हर तरह का सहयोग देने का वादा किया है।गठबंधन सहयोगियों के बीच कोई मतभेद नहीं, हम महाराष्ट्र सरकार पांच साल तक चलाने वाले हैं।
यह भी पढ़ें :
अहमदाबाद : नरेंद्र मोदी, डोनाल्ड ट्रंप के रोड़ शो की निगरानी करेगी DRDO की ड्रोन-रोधी प्रणाली
डोनाल्ड ट्रंप के काफिले में होगी ये खास कारे, जाने कौन सी, क्या विशेषता और कितनी हैं
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिलने पहुंचे। बताया जा रहा है कि वह भाजपा के वरिष्ठ नेता एल के आडवाणी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे।
यह भी देखें :