भारत में सभी धर्मो का सम्मान : डोनाल्ड ट्रंप
नई दिल्ली (एजेंसी)। अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मंगलवार शाम एक प्रेस कांफ्रेंस में CAA से संबंधित सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि यह भारत (India) का आतंरिक मामला है। उन्होंने कहा कि भारत में सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है। धार्मिक आजादी पर भारत सही काम कर रहा है। यहां सबको धार्मिक स्वतंत्रता है।अमेरिकी राष्ट्रपति ने मोदी को मजबूत नेता बताते हुए कहा कि भारत में मेरे जैसा स्वागत किसी भी नेता का नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि हमने जो किया, वह किसी ने नहीं किया, रूस, ईरान भी आतंकवाद पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सभी देश आतंक के खिलाफ कदम उठाएं। हमने सीरिया से कट्टरपंथ को खत्म किया। हमने बगदादी को खत्म किया।
उन्होंने कहा कि इस्लामिक आतंकवाद पर नकेल लगाने की दिशा में काम, इस्लामिक आतंकवाद न फैले इस दिशा में काम जारी, आतंकवाद रोकने के लिए सबकी मदद जरूरी। मोदी के साथ धार्मिक स्वतंत्रता पर चर्चा की। ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों देशों से हमारे अच्छे संबंध है। उन्होंने कहा कि इमरान से मेरे अच्छे संबंध हैं। अगर दोनों देशों के बीच मध्यस्थता की आवश्यकता हुई तो जरूर करेंगे।