CAA के खिलाफ प्रदर्शन में उपद्रवियों ने पुलिसवालों को जिंदा जलाने की कोशिश की, मेरठ पुलिस ने जारी किए वीडियो

मेरठ (एजेंसी). उत्तर प्रदेश (UP) की मेरठ पुलिस (Police) ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि 20 मार्च को मेरठ में उपद्रवियों ने शहर को हिंसा की आग में झोंक दिया. इतना ही नहीं उपद्रवियों ने 30 पुलिसकर्मियों को एक दुकान में बंद कर जिंदा जलाने की कोशिश की. पुलिस की सूझबूझ और दिलेरी से इन पुलिसकर्मियों को बाहर निकाल लिया गया. मेरठ पुलिस ने मामले में 2 वीडियो जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें :

CAA के खिलाफ जमात-ए-इस्लामी के साथ शिवसेना, कार्यक्रम में शामिल होंगे संजय राउत

पुलिस के अनुसार इस दुकान में 30 पुलिसकर्मियों को आक्रोशित भीड़ ने कैद कर दिया था. जिसके बाद घर के बाहर आग लगा दी. पुलिस के अनुसार ये साजिश पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने की थी. पुलिस जांच में यह दो वीडियो सामने आए हैं जिसे मेरठ पुलिस ने जारी किया है. अब उन उपद्रवियों की तलाश की जा रही है, जिन्होंने इस करतूत को अंजाम दिया था.

यह भी पढ़ें :

अमेरिका का बगदाद में ‘एयरस्ट्राइक’, कुड्स फोर्स के जनरल कासिम सुलेमानी समेत 7 की मौत

एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि ये घटना 20 दिसंबर को थाना लिसाड़ी गेट की है. जुमे की नमाज के लिए पुलिस और आरएएफ की ड्यूटी लगी थी. करीब 30 पुलिसकर्मी और आरएएफ के जवान एक दुकान में बैठे हुए थे. साजिश के तहत इस दुकान में उपद्रवियों ने बाहर से ताला लगा दिया और इस दुकान में आग लगा दी गई.

यह भी पढ़ें :

राहुल गांधी पर जमकर बरसे गृहमंत्री, ‘कानून नहीं पढ़ा तो इटालियन भाषा में अनुवाद करके भेज दूंगा’

इस घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी अजय साहनी अपनी फोर्स के साथ पहुंचे. इस पर उपद्रवियों की तरफ से फायरिंग की गई. इस घटना में आरएएफ के दो जवानों को गोली लग गई.आग से घिरे जवानों को काफी मुश्किल से बचाया जा सका. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें :

नव वर्ष : शनि का गोचर 2020, पढ़ें क्या पड़ेगा आपकी राशि पर प्रभाव

Related Articles

Comments are closed.