नई दिल्ली(एजेंसी) : iPhone के शौकीन लोगों के लिए कंपनी iPhone 12 के कई मॉडल्स भी लॉन्च कर सकती है. जहां iPhone 12 5G टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में आएगा वहीं कंपनी iPhone 12 के 4G मॉडल भी लाने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि इनके दाम आईफोन 12 5जी के मुकाबले कम होंगे.
यह भी पढ़ें :
अजय चंद्राकर के विवादित ट्वीट पर गरमाई राजनीति : CM के मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग ने दिया करारा जवाब
खबरों के मुताबिक नए LTE इनेबल्ड iPhone 12 की शुरुआती कीमत करीब 41,500 रुपये हो सकती है. वहीं iPhone 12 Max की प्राइस करीब 49,000 रुपये तक हो सकती है. इस 4G iPhone 12 मॉडल्स LCD डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है.
यह भी पढ़ें :
कोरोना वायरस :देश में संक्रमितों की संख्या पांच लाख के पार, एक दिन में आए रिकॉर्ड 18552 नए मामले
iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Max के साथ 4G मॉडल्स के आने के बाद कस्टमर्स को कई ऑप्शंस मिल सकते हैं. वहीं कंपनी द्वारा नई सीरीज के टॉप स्पेसिफिकेशंस वाले डिवाइस में LiDAR डेप्थ सेंसर टेक्नॉलजी या फिर 120Hz ‘ProMotion’ रिफ्रेश रेट भी दी जा सकती है. हाई-एंड मॉडल की प्राइस करीब 75,500 रुपये तक हो सकती है.
यह भी पढ़ें :