Apple और Google ने बंद किया लोगों की बातचीत सुनने का प्रोग्राम

नई दिल्ली (एजेंसी)। Apple ने कुछ समय के लिए Siri की रिकॉर्डिंग रोकने का फैसला किया है। कुछ समय पहले ये रिपोर्ट आई कि कुछ लोगों के Siri कॉन्वर्सेशन को ऐपल के थर्ड पार्टी कॉन्ट्रैक्टर सुनते हैं। हालांकि दलील ये थी कि ये क्वॉलिटी कंट्रोल के लिए सुने जाते हैं।

Apple ने कहा है कि इस प्रोग्राम को दुनिया भर में सस्पेंड किया जा रहा है। कंपनी एक सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करने की तैयारी कर रही थी जिससे यूजर्स को ये ऑप्शन मिलेगा जिससे वो Siri Grading प्रोग्राम को ऑप्ट आउट कर सकते हैं।

ऐपल के एक प्रवक्ता ने टेकक्रंच से कहा है, ‘हम लोगों को बेहतर Siri एक्सपीरिएंस देने को लेकर कमिटेड हैं, इसके साथ ही यूजर की प्राइवेसी को भी प्रोटेक्ट करना है। हमने Siri Grading को ग्लोबली सस्पेंड कर दिया है। फ्यूचर सॉफ्टवेयर अपडेट के तौर पर यूजर्स को ये ऑप्शन मिलेगा कि वो इसमें हिस्सा लें ये नहीं।’

Google ने भी कुछ समय के लिए Google Assistant की रिकॉर्डिंग्स सुनने वाला प्रोग्राम रोकने का ऐलान किया है। हाल ही में ये रिपोर्ट आई थी कि गूगल असिस्टेंट की रिकॉर्डिंग्स गूगल के इंप्लॉइ सुनते हैं। इसके पीछे भी क्वॉलिटी कंट्रोल का ही लॉजिक था। दलील दी गई कि इससे असिस्टेंट को बेहतर बनाया जाता है।

इस रिपोर्ट के बाद जर्मनी के हैंबर्ग कमिशनर फॉर डेटा प्रोटेक्शन एंड फ्रीडम ऑफ इनफॉर्मेशन ने गूगल के मैनुअल ऑडिट की जाने वाली इन रिकॉर्डिंग्स के खिलाफ कदम उठाया। इसके बाद गूगल ने कहा है कि इसे कुछ समय के लिए रोका जा रहा है।

गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी ने Language Review को Pause कर दिया है। मतलब ये है कि जांच खत्म होने के बाद कंपनी इसे फिर से शुरू भी कर सकती है। चूंकि अभी इसकी जांच चल रही है, इसलिए फिलहाल इसे जारी रखना मुमकिन नहीं था।

गूगल ने कहा है कि कंपनी हैंबर्ग डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी के साथ टच में है और इस पर बातचीत चल रही है कि ऑडियो रिव्यू को कैसे किया जाए और यूजर्स को ये कैसे समझया जाए कि डेटा यूज कहां होता है। कंपनी ने ये भी कहा है कि इस तरह के रिव्यू से वॉयस रिकॉग्निशन सिस्टम को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।

Related Articles