नई दिल्ली(एजेंसी): दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में एक अमेजन ने कोविड-19 को लेकर एक बड़ी जानकारी दी है और कहा है कि इस साल मार्च से से लेकर अब तक उसके 19,800 कर्मचारी इस संक्रमण के लिए पॉजिटव हो चुके है.
अमेजन ने ये भी बताया है कि 13 लाख 70 हजार कर्मचारियों में से जिनमें अमेरिका के थोक के फूड मार्केट ग्रॉसरी स्टोर के कर्मचारी हैं उनमें संक्रमण की दर अपेक्षाकृत कम पाई गई है. बताया जा रहा है कि अमेजन के लॉजिस्टिक सेंटर के कुछ कर्मचारियों द्वारा कंपनी के सुरक्षा मानकों की आलोचना की गई और इसके बाद महामारी से बचाव के लिए कंपनी के प्रयासों को कम बताए जाने के बाद ये आंकड़ा रिलीज किया गया है. हालांकि इससे ये भी पता चलता है कि कंपनी अपने उन कर्मचारियों के जानकारी शेयर करने से बच रही थी जो संक्रमण से ग्रसित हो चुके हैं.
अमेजन के मुताबिक उसने अब तक अपनी 650 साइट्स पर 50,000 लोगों का टेस्ट एक दिन में करने की गति हासिल की है. इसके अलावा अमेजन ने लगातार बढ़ती आलोचनाओं के बीच एक ब्लॉग पोस्ट शेयर कर ये भी लिखा है कि हमने अपने कर्मचारियों को सूचना देने के लिए बड़ी मेहनत की है, साथ ही उनकी बिल्डिंग में आए हुए हरेक नए कोरोना मामले की जानकारी दी है. अमेजन ने कोविड-19 के संक्रमण की दर के बारे में जानकारी न देने के आरोपों के बारे में कहा.
अगर अमेजन और होल फूड्स वर्कर्स के बीच संक्रमण की दर सामान्य अमेरिकी आबादी के समान होती तो कंपनी के अनुसार, मामलों की संख्या 33,000 से ऊपर होती.