एयरटेल ने 10 हजार, वोडाफोन 2,500, टाटा ने 2,190 करोड़ किये जमा
नई दिल्ली (एजेंसी)। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की फटकार के बाद भारती एयरटेल (Airtel) ने सोमवार को समायोजित सकल आय (AGR) में से सरकार को 10,000 करोड़ रुपये जमा कर दिए हैं, वहीं अब वोडाफोन (Vodafone) आइडिया (Idea) और टाटा टेलीसर्विसेज (TATA) ने भी एजीआर के कम्रशः 2,500 करोड़ और 2,190 करोड़ रुपये जमा कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें :
प्रियंका गांधी के बहाने विरोधियों को साधने में लगे कमलनाथ, भूपेश
एयरटेल ने पहले कहा था कि वह 20 फरवरी तक 10,000 करोड़ रुपये जमा करेगी और बकाया राशि का पूरा भुगतान 17 मार्च 2020 तक कर दिया जाएगा। अब कंपनी पर 25,586 करोड़ रुपये का बकाया है। अब कंपनी ने बयान में कहा है कि भारती एयरटेल, भारती हेक्साकॉम और टेलीनॉर की तरफ से कुल 10,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। आगे कंपनी ने कहा कि हम स्वआंकलन की प्रक्रिया में हैं और उच्चतम न्यायालय की अगली सुनवाई से पहले हम इस प्रक्रिया को पूरा करके बचे बकाया का भी भुगतान करेंगे।
यह भी पढ़ें :
निर्भया के दोषियों को 3 मार्च को होगी फांसी, नया डेथ वारंट जारी
उच्चतम न्यायालय ने वोडाफोन आइडिया के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। वोडाफोन आइडिया ने एक बयान में एजीआर का सांविधिक बकाया चुकाने का प्रस्ताव रखा था। वोडाफोन आइडिया ने कहा था कि कारोबार का भविष्य सुप्रीम कोर्ट के निर्णय में संशोधन के लिए दायर याचिका के परिणाम पर निर्भर करेगा।
यह भी पढ़ें :