कोलंबो (एजेंसी)। राजधानी कोलंबो से 40 किमी पूर्व में पुगोडा शहर में मजिस्ट्रेट अदालत के पीछे की खाली जमीन पर गुरुवार को एक ब्लास्ट हुआ है। पुलिस और स्थानीय निवासियों ने इस ब्लास्ट की जानकारी दी है। पुलिस ने कहा कि वे विस्फोट की जांच कर रहे है।
आपको बता दें कि पिछले ही हफ्ते ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में कई जगहों पर 8 धमाके हुए थे, तभी से वहां पर सुरक्षा बढ़ाई गई हैं। लेकिन अब एक बार फिर धमाके की खबर हैरान करने वाली है।
बता दें कि आतंकी हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (IS) ने ली है, जिसमें मरने वालों की संख्या 359 तक पहुंच गई है। जबकि घायलों की संख्या अब भी सैकड़ों में है।