कर्नाटक: सिंचाई विभाग के मंत्री और 7 अधिकारियों के आवास पर आयकर की छापेमारी

कर्नाटक (एजेंसी)। बेंगलुरु आई टी डिपार्टमेंट कर्नाटक में लगातार अपनी कार्रवाई कर रहे है। इसी के चलते गुरुवार सुबह आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मांड्या में जद (एस) नेता और कर्नाटक के लघु सिंचाई मंत्री सीएस पुत्तराराजू के आवास पर आयकर की छापेमारी की है। जिसके तहत बेंगलुरु, हसन, मंड्या और मैसूरु में कई स्थानों पर आयकर एक साथ कार्रवाई कर रही है।

बताया जा रहा है कि लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग के 17 ठेकेदारों और 7 अधिकारियों के ठिकानों पर एक साथ छापे मारे गए हैं।

वहीं इस छापेमारी पर कुमारस्वामी ने ट्वीट कर कहा है कि नरेंद्र मोदी का असली सर्जिकल स्ट्राइक आईटी विभाग के छापेमारी के जरिये बहार आया है। आयकर अधिकारी बालाकृष्ण के लिए संवैधानिक पद देना प्रधानमंत्री को उनके रेवेंज गेम में मदद देने के लिए ही था। चुनाव के समय में विपक्षियों को परेशान करने के लिए सरकारी मशीनरी, भ्रष्ट अधिकारियों का उपयोग करना बेहद निंदनीय है।

Related Articles