छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 15464 एक्टिव केस
रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा जारी हैं. आज भी कुल 2502 नए मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से पिछले 24 घंटो में 102 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 15464 मरीजों का इलाज जारी हैं. आज रायपुर जिले से 830 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ मौसम, अगले 24 घंटो में राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में हो सकती हैं ओला वृष्टि
छत्तीसगढ़ में कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार शाम तक जिन 2502 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 830, दुर्ग से 201, राजनांदगांव से 123, बिलासपुर से 335, रायगढ़ से 227, कोरबा से 246, जांजगीर-चांपा से 190 मरीज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ में कोरोना, ये कलेक्टर भी हुए संक्रमित
छत्तीसगढ़ में कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 102 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 2 मौत हुई हैं.
यह भी पढ़ें :
सोने-चांदी के दाम में गिरावट, जाने क्या हैं भाव
छत्तीसगढ़ में कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) से अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या दस लाख से अधिक 1023313 हो चुकी हैं. 994234 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 15464 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं. इसके साथ प्रदेश में आज कुल 31071 लोगों का टेस्ट हुआ हैं.
यह भी पढ़ें :
रायपुर में कोरोना : अब ये भाजपा नेता और मंत्री हुए संक्रमित
आज 2502 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 102 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/cmJQ9wTfOD
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 9, 2022
Comments are closed.