छत्तीसगढ़ मौसम, अगले 24 घंटो में राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में हो सकती हैं ओला वृष्टि

रायपुर (अविरल समाचार).छत्तीसगढ़ मौसम :  छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मौसम खराब होने की संभावना हैं. आज दोपहर से ही राजधानी रायपुर में बादल छाये हुए हैं. मौसम विज्ञानं केंद्र लालपुर, रायपुर, द्वारा सोमवार को प्रदेश के लगभग 18 जिलों और उसके आस-पास के क्षेत्रों जिसमे राजधानी रायपुर और बिलासपुर, दुर्ग भी शामिल हैं इसमें गरज चमक के साथ ओला वृष्टि होने की चेतावनी जारी करी है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश का मौसम आने वाले 2 दिनों तक खराब रह सकता हैं.

यह भी पढ़ें :

रायपुर में कोरोना : अब ये भाजपा नेता और मंत्री हुए संक्रमित

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार 10 जनवरी 8:30 बजे से बुधवार 12 जनवरी 8:30 बजे तक छत्तीसगढ़ के रायपुर, महासमुंद, दुर्ग, राजनंदगांव, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, पेंड्रा, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर, कबीरधाम, मुंगेली,बेमेतरा, बलौदाबाजार और उससे लगे जिलों में एक दो स्थानों पर गरज के साथ ओला वृष्टि होने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की हैं.

यह भी पढ़ें :

सोने-चांदी के दाम में गिरावट, जाने क्या हैं भाव

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ में कोरोना, ये कलेक्टर भी हुए संक्रमित

Related Articles

Comments are closed.