भारत में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 2104 की मौत
नई दिल्ली (एजेंसी). भारत में कोरोना (Covid-19 In India) संक्रमण के बढ़ते मामलों ने दुनियाभर में अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अमेरिका के बाद भारत में पहली बार एक दिन में तीन लाख से ज्यादा कोरोना केस आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 314,835 नए कोरोना केस आए और 2104 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 178,841 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले मंगलवार को देश में 295,041 नए केस आए थे. अमेरिका में 8 जनवरी को एक दिन में सबसे ज्यादा तीन लाख सात हजार केस दर्ज किए गए थे.
यह भी पढ़ें :-
छत्तीसगढ़ में भी दसवीं की परीक्षा रद्द, बारहवीं की स्थगित
भारत में कोरोना वायरस भारत में कोरोना (Covid-19 In India) के अब तक कुल एक करोड़ 59 लाख 30 हजार 965 मरीज मिले हैं. देश मे कुल डिस्चार्ज मरीज एक करोड़ 34 लाख 54 हजार 880, कुल एक्टिव केस 22 लाख 91 हजार 428, अब तक कुल 1 लाख 84 हजार 657मरीजों की मौत हो चुकी हैं. इसके साथ ही 13 करोड़ 23 लाख 30 हजार 644 लोगों को कोरोना का टीकाकरण किया गया हैं.
India reports 3,14,835 new #COVID19 cases, 2,104 deaths and 1,78,841 discharges in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,59,30,965
Total recoveries: 1,34,54,880
Death toll: 1,84,657
Active cases: 22,91,428Total vaccination: 13,23,30,644 pic.twitter.com/S5wPm9KGwf
— ANI (@ANI) April 22, 2021
यह भी पढ़ें :-
राशिफल : वृषभ, कर्क, सिंह राशि, लोकप्रियता बढ़ेगी, कार्यसिद्ध होंगे, मेष, मिथुन, कुंभ राशि, खर्च की अधिकता, मतभेद हो सकते हैं
छत्तीसगढ़ में कोरोना के पिछले 24 घंटों में 14519 नए मरीज मिले हैं. वहीं 193 की मौत हुई हैं. वहीं 16188 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 122751 मरीजों का इलाज जारी हैं. प्रदेश में अब तक कुल कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 588818 हो चुकी हैं. 459600 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.
यह भी पढ़ें :-
जाह्नवी कपूर और सारा अली खान मालदीव में वेकेशन पर, देखें विडियो
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24,638 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,30,179 हो गई. वहीं 249 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की तादाद 12,887 हो गई है. राजधानी में संक्रमण की दर 31.28 प्रतिशत है, जिसका मतलब है कि हर तीसरे नमूने में संक्रमण की पुष्टि हुई है. साथ ही महानगर ऑक्सीजन और बिस्तरों की किल्लत से भी जूझ रहा है.
यह भी पढ़ें :-
डिप्रेशन (Depression) : जाने क्या हैं लक्षण, कैसे पा सकते हैं घर पर ही निजात
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 67,468 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40,27,827 हो गई. 568 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में 18 अप्रैल को एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 68,631 मामले सामने आए थे. 568 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 61,911 हो गई है.
यह भी पढ़ें :-
Google : सड़क पर भी करेगा आपकी मदद, जाने कैसे
भारत में कोरोना वायरस (Covid-19 In India) टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी. 21 अप्रैल तक देशभर में 13 करोड़ 23 लाख 30 हजार 644 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 22 लाख 11 हजार 334 टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है. अब 1 मई से 18 से ऊपर के लोगों को भी टीका लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें :-
राहत : छत्तीसगढ़ में कोरोना के आज 16188 हुए ठीक, 14519 नए संक्रमित, 193 की मौत
भारत में कोरोना भारत में कोरोना (Covid-19 In India) से मृत्यु दर 1.17 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 85 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर 14 फीसदी हो गए. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है. (Demo Photo)
यह भी पढ़ें :-