राहत : छत्तीसगढ़ में कोरोना के आज 16188 हुए ठीक, 14519 नए संक्रमित, 193 की मौत 


छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस आज 45765 लोगों के टेस्ट

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज भी कुल 14519 नए मरीज मिले हैं. वहीं 193 की मौत हुई हैं. छत्तीसगढ़ मे कोरोना से पिछले 24 घंटो में 16188 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 122751 मरीजों का इलाज जारी हैं. आज रायपुर जिले से 3081 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

जाह्नवी कपूर और सारा अली खान मालदीव में वेकेशन पर, देखें विडियो

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार शाम तक जिन 14519 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 3081, दुर्ग से 1659, राजनांदगांव से 885, बालोद से 481, बेमेतरा से 300, कबीरधाम 283, धमतरी से 315, बलौदाबाजर से 625, महासमुंद से 299, गरियाबंद से 368, बिलासपुर से 1260, रायगढ़ से 855, कोरबा से 699, जांजगीर-चांपा से 661, मुंगेली से 287, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 198, सरगुजा से 657, कोरिया से 177, सूरजपुर से 222, जशपुर से 315, बस्तर से 193, कोंडागांव 195, कांकेर से 322 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

डिप्रेशन (Depression) : जाने क्या हैं लक्षण, कैसे पा सकते हैं घर पर ही निजात

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 16188 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 193 लोगों की मौत हुई जिसमे रायपुर जिले से सर्वाधिक 67 मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :-

प्रेंग्नेंसी (Pregnancy) के बाद कैसे करें वजन कम (Weight Loss)

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से अब तक कुल कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 588818 हो चुकी हैं. 459600 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 122751 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं.

यह भी पढ़ें :-

Google : सड़क पर भी करेगा आपकी मदद, जाने कैसे

Related Articles