नई दिल्ली (एजेंसी). CBSE Board Exam 2021: सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं टाल दी गई हैं और 10वीं की परीक्षाएं रद्द (CBSE Board 10th Exam Cancelled) कर दी गई हैं. ऐसे में अब छात्र इस बात से परेशान हैं कि वे बिना परीक्षा के आखिर पास कैसे होंगे. आइये जानते हैं कैसे बनेगा CBSE 10 वीं का रिजल्ट. कैसे पास होंगे बच्चे.
यह भी पढ़ें :-
CBSE 10th की बोर्ड परीक्षा रद्द, 12th की स्थगित
CBSE Board Exam 2021 सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं (CBSE Board Exam 2021) को लेकर फैसला लिया जा चुका है. भारत में कोरोना संक्रमण (Covid-19 In India) के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ (Education Minister Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’) ने छात्रों के हित में फैसला लिया है. इसके तहत 10वीं की परीक्षाएं रद्द (CBSE 10th Exam Cancelled) की जा रही हैं और 12वीं की परीक्षाएं टाल (CBSE 12th Exam Postponed) दी गई हैं.
यह भी पढ़ें :-
माधुरी दीक्षित ने पहना इतना महंगा ड्रेस, कीमत जानकार रह जायेंगे दंग
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ (Education Minister Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’) ने बैठक खत्म होने के बाद ट्वीट कर नए फैसले की जानकारी दी है. सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं (CBSE Board 12th Exam 2021) अब जून में होंगी. उनकी तारीख से जुड़ा अपडेट 1 जून 2021 को आएगा. तब देश की मौजूदा स्थिति को देखते-समझते हुए ही कोई फैसला लिया जाएगा. वहीं, सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं रद्द (CBSE 10th Exam Cancelled) कर दी गई हैं.
यह भी पढ़ें :-
छत्तीसगढ़ में कोरोना, रायपुर में 4168 सहित प्रदेश में 15121 नए मरीज, 109 की मौत
CBSE Board Exam 2021 : इस प्रकार बनेगा सीबीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं रद्द (CBSE 10th Exam Cancelled) किए जाने के बाद अब छात्रों का रिजल्ट जारी करने के लिए नया क्राइटेरिया (Criteria) बनाया जाएगा. इसके लिए सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) नया ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया (Objective Criteria) डेवलप करेगा. अगर कोई छात्र अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं होगा तो उसे परीक्षा देने का दूसरा मौका दिया जाएगा. हालांकि ये परीक्षाएं तभी होंगी, जब देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े कम हो जाएंगे. इनके मार्क्स इंटरनल असेस्मेंट (Internal Assessment) या प्रीबोर्ड एग्जाम के रिजल्ट (CBSE Pre Board Exam Result) के आधार पर तय किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें :-
Samsung Galaxy F62 जाने कैसे पाए सस्ते में खरीदने का मौका
परीक्षाएं पोस्टपोन कराने के लिए सीबीएसई बोर्ड और केंद्र पर राज्य सरकारों का काफी दबाव था. ऐसे में अब सभी को इस फैसले से काफी राहत मिली है. सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं (CBSE Class 12th Exam 2021) भी हालात सुधरने के बाद ही आयोजित करवाई जाएंगी. स्थिति का दोबारा जायजा लेने के लिए अब 1 जून 2021 को फिर से बैठक होगी. तभी नई डेटशीट पर निर्णय लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें :-
माधुरी दीक्षित ने पहना इतना महंगा ड्रेस, कीमत जानकार रह जायेंगे दंग
The situation will be reviewed on 1st June 2021 by the Board, and details will be shared subsequently. A notice of at least 15 days will be given before the start of the examinations.
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 14, 2021