नई दिल्ली(एजेंसी). Reliance Jio : देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में तीन गुना बढ़ा है. जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का लाभ 2,844 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 990 करोड़ रुपये था. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में 15 प्रतिशत घटकर 9,567 करोड़ रुपये रहा.
यह भी पढ़ें :
दिवाली 2020 : 499 साल बाद बन रहा तीन बड़े ग्रहों का दुर्लभ संयोग, जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त
Reliance Jio और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 11,262 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. कंपनी की आय 2020-21 की दूसरी तिमाही में घटकर 1.2 लाख करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 इसी तिमाही में 1.56 लाख करोड़ रुपये थी.
यह भी पढ़ें :
आईपीएल 2020 : इस सीजन में केएल राहुल ने पार किया 600 रनों का आंकड़ा, विराट कोहली की रिकॉर्ड की बराबरी
Reliance द्वारा शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक समीक्षावधि में कंपनी की परिचालन आय 33 प्रतिशत बढ़कर 17,481 करोड़ रुपये रही. 2019-20 की इसी अवधि में कंपनी की आय 13,130 करोड़ रुपये थी. Reliance Jio और रिलायंस रिटेल के नतीजों पर समीक्षकों की नजर थी. क्योंकि कंपनी इन दोनों क्षेत्र में बड़ा निवेश कर रही हैं.
यह भी पढ़ें :