कोरोना वायरस : रायपुर से ज्यादा इन जिलों में मिल रहे हैं केस

रायपुर (अविरल समाचार) :कोरोना मरीजों का आंकड़ा छत्तीसगढ़ में 1.85 लाख पार हो गया है। प्रदेश में आज 1718 नये मरीज मिले हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति अभी काबू हैं, लेकिन त्योहारी सीजन में कोरोना की दूसरी लहर की आहट ने लोगों को खौफ से भर रखा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में जहां 5 लोगों की मौत हुई है, तो वहीं 1372 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में अभी 22350 मरीज एक्टिव हैं।

यह भी पढ़ें :

आईपीएल 2020 : इस सीजन में केएल राहुल ने पार किया 600 रनों का आंकड़ा, विराट कोहली की रिकॉर्ड की बराबरी

रायगढ़ में आज सर्वाधिक मरीज मिले हैं। रायगढ़ में 285 नये केस सामने आये हैं। वहीं रायपुर में 152, बिलासपुर में 117, जांजगीर में 152 नये मरीज मिले हैं। वहीं अन्य जिलों की बात करें तो दुर्ग में 62, राजनांदगांव में 70, बालोद में 79, बेमेतरा में 30, कवर्धा में 28, धमतरी में 33, बलौदाबाजार में 67, महासमुंद में 83, गरियाबंद में 25, मुंगेली में 25, सरगुजा में 52, कोरिया में 35, सूरजपुर में 15, बलरामपुर में 35, बस्तर में 60, कोंडागांव में 51, दंतेवाड़ा में 39, सुकमा में 52, कांकेर में 20, बीजापुर में 15 नये मरीज मिले हैं। 5 मौत में कवर्धा में 2 मौत हुई है, जबकि रायपुर, महासमुंद, दुर्ग में 1-1 मौत हुई है।

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ : डेढ़ साल की बच्ची को सिगरेट से दागने वाले पुलिस कर्मी की सेवा समाप्त

Related Articles