पाकिस्तान इस आक्रमकता की प्रतिक्रिया देगा

नई दिल्ली (अविरल समाचार). पकिस्तान, भारत के आंतकवादी शिविरों को नष्ट करने के आक्रमक रवैये की प्रतिक्रिया देगा. यह बात पाकिस्तान सरकार के ऑफिसियल ट्विटर हेंडल के जरिये दी गई हैं.

आज शाम  4 बजकर 41 मिनट में किये गए इस ट्विट में कहा गया हैं कि भारत ने पकिस्तान द्वारा बिना किसी आक्रमकता दिखाए यह हरकत की हैं. जिसका जवाब पकिस्तान देगा. भारत की ही तरह पाकिस्तान ने भी कहा हैं कि समय और स्थान का चयन हम करेंगे.

यह बाते आज इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रिय सुरक्षा समिति की विशेष बैठक में कही गई हैं.

इसके पूर्व पी टीवी न्यूज के ट्विट के अनुसार पाकिस्तान के मंत्रियों शाह महमूद कुरैशी, परवेज खट्टक और असद उम्र ने एक संयुक्त समाचार सम्मलेन में भी इस बात की पुष्टि की गई है. उर्दू में की गई इस ट्विट में कहा गया हैं की भारत सरकार वोट पाने के लिए आक्रामक हैं … पाक वायु सेना ने भारतीय जहाजों को तीन मिनट में चलने के लिए मजबूर कर किया हैं… यह निर्णय लिया गया हैं की भारतीय आक्रमण की प्रतिक्रिया दी जायेगी.

 (पी टीवी न्यूज के उर्दू में किये गए ट्विट का हिंदी अनुवाद)

  

Related Articles