रायपुर में कोरोना का फिर बड़ा विस्फोट आज मिले 244 मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का रिकार्ड टुटा 426 नए मरीज मिले

रायपुर (अविरल समाचार). रायपुर में कोरोना वायरस (Covid-19 In Raipur) का आज फिर बड़ा विस्फोट हुआ हैं. 244 नए मरीज रायपुर जिले में मिले हैं. इसमें पूर्व में मिले 164 मरीज शामिल हैं. इसके साथ ही आज छत्तीसगढ़ में भी एक दिन में सर्वाधिक मरीज मिलने का सभी रिकार्ड टूट गया हैं आज 426 मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 338 नए मरीजों की पहचान, 180 हुए ठीक, 2 मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के रायपुर जिले में आज कल से भी अधिक 244 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ प्रदेश में शुक्रवार को देर रात तक कुल 426 नए मरीजों की पहचान की जा चुकी हैं. स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने इस बात की पुष्टि की हैं.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर रात जारी किये गए बुलेटिन में कहा गया हैं कि प्रदेश मे अभी अभी 88 नए मरीजों की पहचान की गई हैं. जिसमे रायपुर जिले से 80, बेमेतरा से 7 और दुर्ग से 1 मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें :

iPhone 11 की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरू, सस्ते में मिल सकतें हैं ?

 

(अविरल समाचार परिवार आपसे अनुरोध करता हैं कि घर पर ही रहें सुरक्षित रहें. शासन द्वारा दिए जा रहें दिशा निर्देशों का पालन करें. कोरोना वायरस : सावधानी ही सुरक्षा हैं. )

Related Articles