छत्तीसगढ़ में शिक्षाकर्मियों का संविलियन आदेश जारी, 1 नवंबर से होंगे शिक्षा विभाग में शामिल

रायपुर (अविरल समाचार). शिक्षाकर्मियों का संविलियन : छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेशके 16 हजार से अधिक शिक्षाकर्मियों के संविलियन का आदेश जारी कर दिया है. शिक्षाकर्मियों का संविलियन 1 नवंबर से होगा. कैबिनेट में हुए फैसले के बाद शिक्षा विभाग ने संविलियन का आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें :

गोल्ड की नई ऊंचाई – घर बैठे कैसे करोड़ों भारतीयों की बढ़ गई दौलत

शिक्षाकर्मियों का संविलियन राज्य सरकार ने चार अलग-अलग बिंदुओं में आदेश जारी किया है. 2 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों का संविलियन नवंबर से होगा.  वहीं 1 जुलाई 2020 को 8 साल की सेवा पूरी कर चुके शिक्षाकर्मियों का भी संविलियन शिक्षा विभाग में 1 नवंबर से करने का आदेश जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें :

हैदराबाद एनकाउंटर केस की जांच कर रहे आयोग को मिले और 6 महीने, 3 अगस्त तक देनी थी रिपोर्ट

Related Articles