रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हैं. आज 230 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमे रायपुर जिले से आज 70 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. प्रदेश में 116 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं.. छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1709 हो गई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.
यह भी पढ़ें :
लॉकडाउन : पुलिस ने आर्म्स फोर्स कमांडो के साथ किया फ्लैग मार्च, लोगों को दी सख्त चेतावनी
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhatisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार को जिन 230 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 70, सुकमा से 36, दुर्ग से 28, कांकेर से 15, जांजगीर-चांपा से 13, मुंगेली से 11, बीजापुर और रायगढ़ से 9-9, बिलासपुर से 7, गरियाबंद , बस्तर से 6-6, नारायणपुर से 5, बेमेतरा व महासमुंद से 3-3, राजनांदगांव, बालोद, कोंडागांव से 2-2, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर से 1-1 मरीज की पहचान की गई हैं.
यह भी पढ़ें :
सोने से ज्यादा चांदी में फायदा, हाई रिटर्न के लिए लगा सकतें हैं सिल्वर में पैसा
Covid-19 In Chhattisgarh आज जिन 116 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं, उनमे दुर्ग से 17, बालोद 5, रायपुर से 13, बलौदाबाजार 2, महासमुंद से 1, गरियाबंद से 1, बिलासपुर से 7, रायगढ़ से 2, कोरबा से 1, जांजगीर-चांपा 14, सरगुजा से 15, कोरिया से 6, बलरामपुर से 6, बस्तर से 6, कोंडागांव 4, दंतेवाडा 7, सुकमा से 4, कांकेर से 5 मरीज शामिल हैं.
आज कुल 230 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 116 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में
कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 5968 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1709 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/PwoOZ2GOXB— Health Department CG (@HealthCgGov) July 22, 2020
प्रदेश में अब तक कुल 4230 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 1709 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं. वहीं 5968 लोग अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें :