श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के सुगू इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. पुलिस और सुरक्षाबलों के ज्वाइंट ऑपरेशन में यह कामयाबी मिली है. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां के सुगू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिलने के बाद सुबह इलाके की घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान चलाया था. इसके बाद आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
बता दें कि शोपियां जिले में बीते चार दिनों में यह तीसरी मुठभेड़ हैं. वहीं सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में अब तक 12 आतंकी मारे जा चुके हैं. इससे पहले कल शोपियां जिले के ही पिंजोरा क्षेत्र में मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए थे. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए थे.
वहीं, जिले के रेबन इलाके में सुरक्षा बलों के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के स्वघोषित कमांडर समेत पांच आतंकवादी मारे गए थे.