देहरादूनः उत्तराखंड में पूरी की पूरी सरकार क्वॉरन्टीन हो गई है. उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित बाकी 9 मंत्री भी क्वॉरन्टीन में भेजे गए हैं. फिलहाल यह सभी होम क्वॉरन्टीन हैं.
दरअसल, सतपाल महाराज ने हाल ही में कैबिनेट की एक बैठक में हिस्सा लिया था. बैठक के तीसरे दिन सतपाल महाराज की कोरोनावायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इससे पहले उनकी पत्नी अमृता सतपाल भी पॉजिटिव पाई गई थी, उनके बाद ही सतपाल महाराज का भी कोरोना टेस्ट कराया गया था, रिपोर्ट पॉजिटिव आया.
दिलचस्प बात यह है कि सतपाल महाराज ने उस समय एक महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लिया जब उनके घर के सदस्य क्वॉरन्टीन में थे. फिलहाल मुख्यमंत्री और उनके स्टाफ के साथ- साथ सभी मंत्रियों और उनका स्टाफ होम क्वॉरन्टीन में हैं. सरकार के कई अन्य अधिकारी भी होम क्वॉरन्टीन हैं.
रविवार सुबह उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में उस समय हड़कंप मच गया जब पता चला कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसके बाद सभी मंत्री अपने-अपने घर में क्वॉरन्टीन हो गए और घर से ही सरकार का कामकाज देखने लगे. खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी लोगों से मिलना जुलना बंद कर दिया वह अपने घर में ही क्वॉरन्टीन हैं और घर से ही सरकार का कामकाज देख रहे हैं.