मुंबई: देश में जानलेवा कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. अब बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी इसकी चपेत में आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 114 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या 2,325 हो गई है. 26 पुलिसकर्मियों की अभी तक मौत हो गई है.
देश के अन्य राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र की स्थिति प्रतिदिन खराब होती जा रही है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 116 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है. यह एक दिन में सबसे ज़्यादा लोगों की मौत का आंकड़ा है. 30 मई को महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2682 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं जबकि 116 लोगों की हुई मौत.
महाराष्ट्र में कुल कोरोना संक्रमित मामले 62 हजार पार हो चुके हैं. राज्य में कुल 62,228 मामले सामने आए है. मौत का आंकड़ा 2 हजार पार हो चुका है. राज्य में अब तक कोरोना के कारण 2098 लोगों की मौत हुई है.
दुनियाभर में रूस के मास्को शहर के बाद मुंबई ऐसा शहर है जहां हर रोज के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 1447 मामले सामने आए हैं, जबकि 38 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में कुल कोरोना संक्रमित 36,932 मामले आ चुके हैं. जिसमें 1173 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल टेस्ट 4,33,557 किए गए हैं और अबतक कुल 26,997 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है.