नई दिल्ली(एजेंसी): देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हजार पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में 1105 नए केस सामने आए, 351 लोग ठीक हो गए और 82 लोगों की मौत हो गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार तक दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 17,386 हो गई है. इसमें से 7846 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए. जबकि 398 संक्रमितों की मौत हो गई.
देश भर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1 लाख 73 हजार 763 पहुंच गई है. इसमें 86 हजार 422 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि 82 हजार 369 लोग स्वस्थ घोषित किये जा चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रलाय द्वारा शनिवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक देशभर में मरने वालों की संख्या 4 हजार 971 हो गई है. इस बीच अंडमान निकोबार द्वीप में भी अब कोरोना के मामले सामने आ गए हैं. उधर,आंध्र प्रदेश में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या अब 3 हजार 436 पहुंच गई है, इसमें 1 हजार 150 सक्रिय मामले हैं. वहीं 2 हजार 226 को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 60 लोगों की मौत हो चुकी है. अरुणाचल प्रदेश में कुल तीन मरीज सामने आए हैं, इनमें से 2 एक्टिव केस हैं और 1 मरीज स्वस्थ हो चुका है.
असम में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 1 हजार 24 है, जिनमें से 895 अभी भी कोरोना वायरस से पीड़ित हैं और 125 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. यहां चार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बिहार में शनिवार सुबह तक कुल 3 हजार 376 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 2 हजार 150 अभी भी करोना संक्रमित हैं और 1 हजार 211 को स्वस्थ घोषित किया जा चुका है. यहां अब तक 15 लोगों की मौत हुई है. चंडीगढ़ में आंकड़ा 289 पहुंच चुका है, जिनमें से 96 कोरोना पॉजिटिव हैं और 189 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. यहां 4 लोगों की मौत हुई है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 415 पहुंच गयी है. इनमें 314 अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं जबकि 30 लोगों को स्वस्थ घोषित किया जा चुका है. यहां एक शख्स की मौत हुई है. इस बीच दादर नगर हवेली से अब तक सिर्फ दो मामले सामने आए हैं.
हरियाणा में आंकड़ा 1 हजार 721 पर पहुंच गया है. इनमें से 762 सक्रिय मामले हैं और 940 को स्वस्थ घोषित किया जा चुका है. यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 19 है. हिमाचल में यह आंकड़ा 295 पहुंच चुका है, जिनमें सक्रिय मामलों की संख्या 203 है और 87 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. यहां 5 लोगों की मौत हुई है