चीन ने किया चमगादड़ और पेंगोलिन जैसे जंगली जानवरों के शिकार पर कड़ी सजा का एलान

नई दिल्ली(एजेंसी): चीन ने चमगादड़ और पेंगोलिन जैसे जंगली जानवरों के शिकार पर कड़ी सजा का एलान किया है. चीन ने कहा है कि जंगली जानवरों का व्यापार करने पर भी दंडित किया जाएगा. वुहान और शंघाई के बाजारों में जंगली जानवरों का मांस नहीं बिकेगा.

यह भी पढ़ें :

WhatsApp ने एंड्रॉयड बीटा में जारी किया नया अपडेट, यूजर्स को मिलेगा पर्सनल QR कोड

गौरतलब है कि कोविड19 बीमारी का कारण बने नोवल कोरोना वायरस के इंसानी शरीर में दाखिल होने के लिए चमगादड़ों को भी कारण माना जा रहा है जो चीन के कुछ बाजारों में बेचे जाते हैं. हालांकि अभी इस बात की कोई वैज्ञानिक पुष्टि नहीं है.

यह भी पढ़ें :

RBI ने रेपो रेट 0.4% घटाकर 4 फीसदी किया, GDP ग्रोथ निगेटिव रहने का अनुमान जताया

चीन में सरकार की शीर्ष राजनीतिक सलाहकार संस्था चाइना पीपुल्स पॉलिटिकल कंसल्टेटिव कॉन्फ्रेंस (CPPCC) की अहम वार्षिक बैठक का आज दूसरा दिन है. इस बैठक को आज राष्ट्रपति शी जिनपिंग संबोधित करेंगे. इससे पहले जिनपिंग ने आधिकारिक भोज कार्यक्रमों में शाकाहारी व्यंजन रखे जाने की मांग की है. चीनी सरकारी मीडिया के मुताबिक जिनपिंग शाकाहारी भोजन को बढ़ावा देने के लिए एक प्रस्ताव भी CPPCC के सामने रखेंगे. उनका कहना है कि सरकारी रोक के बावजूद अब भी कई बार जंगली जानवरों का मांस आधिकारिक भोज कार्यक्रमों में कई बार परोसा जाता है.

यह भी पढ़ें :

अर्जुन बिजलानी ने मनाई पत्नी नेहा संग शादी की 7वीं सालगिरह

CPCCC प्रवक्ता गुओ विमिन ने बताया कि CPPCC की उप समिति इस बाबत काम कर रही है कि जंगली जानवरों को नागरिक आहार से बाहर किया जाए. इस बारे में एक मसौदा प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :

दुनिया भर में कोरोना मरीजों की संख्या 52 लाख के पास, ब्राजील में बेहद तेजी से बढ़ रहे मरीज

Related Articles