छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहें हैं
रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के फिर 5 नए मामले सामने आये हैं. ये मरीज राजनांदगांव और कोरबा जिले से हैं. सीएमएचओ मिथलेश चौधरी ने इस बात की पुष्टि की हैं. प्रदेश में अब तक मिले कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 101 हो गई हैं. इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 41 हो गई हैं.
यह भी पढ़ें :
5G स्मार्टफोन्स ये हैं बेस्ट, जानें सभी की कीमत और फीचर्स
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मरीजों का शतक पूरा हो चूका हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं उजिसमे से एक कोरबा और 4 राजनांदगांव जिले से हैं. यहां मिले चारों मरीज मोहला ब्लाक के कोर्माता में मिले हैं. आज मिले सभी मरीज प्रवासी मजदुर हैं.
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ : अजित जोगी की हालत अभी भी गंभीर, बीपी, हार्ट रेट नियंत्रण में
मंगलवार को मिले सभी मरीज क्वारांटाइन पर थे. राजनांदगांव के संक्रमित मुंबई से आए हैं और कोरबा का युवक दिल्ली से आया है.
COVID-19 Update: Five New positive cases found in Rajnandgaon (04) and Korba (01).
— AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) May 19, 2020
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.