अगले 48 घंटे में समझ आयेगा अजित जोगी का शरीर दवाओं को कैसा रिस्पांस दे रहा : डॉ. खेमका

अजित जोगी समर्थकों द्वारा छत्तीसगढ़ में दुआओं का दौर जारी  

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. नारायणा अस्पताल के डॉ. सुनील खेमका ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया है कि अगले 48 घंटे में समझ आयेगा कि उनका शरीर दवाओं को कैसा रिस्पांस दे रहा हैं. जोगी अभी वेंटिलेटर पर कोमा में हैं.  

यह भी पढ़ें :

एयर इंडिया के 5 पायलट कोरोना वायरस पॉजिटिव, कार्गो विमान लेकर गए थे चीन

श्री नारायणा हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका ने बताया कि फिलहाल अजित जोगी का इलाज डॉ. पंकज ओमर के नेतृत्व में 8 विशेषज्ञ डॉ. की टीम द्वारा किया जा रहा हैं. उनका हृदय सामान्य हैं. बीपी भी दवाओं से नियंत्रण में हैं. कल कुछ देर तक मस्तिस्क में ऑक्सीजन नहीं गई उस वजह से उनके दिमाग को संभावित नुकसान पहुंचा हैं. अभी की स्थिति में जोगी कोमा में हैं. साथ ही वेंटिलेटर से सांस दी जा रही हैं.

यह भी पढ़ें :

मदर्स डे : मां को दें अपने हाथ से बने केक का तोहफा, पढ़ें रेसिपी

खेमका ने कहा कि डॉ. द्वारा जोगी के स्वास्थ्य सुधार के लिए भरसक प्रयास किया जा रहा हैं. लेकिन उनकी हालत अभी भी चिंताजनक हैं. अगले 48 घंटे काफी महत्त्वपूर्ण हैं. इस बीच उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए उनके समर्थकों ने अलग-अलग स्थानों पर दुआ की जा रही हैं.

यह भी पढ़ें :

कोरोना मरीजों को किन शर्तों पर अस्पताल से मिलेगी छुट्टी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइन्स

WordPress › Error

Error establishing a Redis connection