रायपुर : राजधानी में नशे के कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, चरस बेचते दो गिरफ्तार

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में  पुलिस ने नशे के कारोबार पर शिकंजा कसना चालू कर दिया हैं. वालफोर्ट सिटी भाटागांव के पास चरस बेचते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया गया हैं. इनके पास से चरस और नगदी बरामद की गई हैं. पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का यह मामला हैं.

यह भी पढ़ें :

अजित जोगी की हालत अभी भी अत्यंत गंभीर 72 घंटे महत्वपूर्ण : नारायण हॉस्पिटल

पुरानी बस्ती थाना प्रभारी ने अविरल समाचार से चर्चा में बताया कि राजधानी में चरस बेचते हुए स्वप्निल हटवार और मुशीर खान नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया गया हैं. इनके पास से 47 गरम चरस और 4570 रु. नगद बरामद किये गए हैं. इनमे से एक मुशीर खान पहले भी नशे की गोलियां और कफ सिरप बेचते हुए पकड़ा जा चूका हैं.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 5 और मरीज हुए ठीक, 16 का इलाज जारी

लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में नशे के कारोबार में जबरदस्त वृद्धि हुई हैं. शराब, पान मसाला, तम्बाकू, नींद की गोलियां और कफ सिरप, गुड़ाखू की जमकर कालाबाजारी हो रही हैं. जिससे अपराधों की संख्या में भी वृद्धि हुई हैं. इस दौरान पुलिस की यह कार्यवाही आमजनता को कुछ राहत देने वाली हो सकती हैं.   

यह भी पढ़ें :

रिलायंस जियो ने 2GB प्लान के साथ की नए एनुअल प्लान की घोषणा, तीन एड ऑन पैक के बारे में भी बताया

Related Articles