कोरोना वायरस : अब तक 24,942 संक्रमित, 779 की मौत, 5210 मरीज हुए ठीक
नई दिल्ली (एजेंसी). मोदी सरकार ने भारत में कोरोना वायरस (Covid-19 In India) को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन कर रखा है, जिसका असर अब दिखने लगा है. शुक्रवार सुबह 8 बजे से शनिवार सुबह 8 बजे के बीच यानी 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 6 फीसदी नए मामले सामने आए. जब से भारत में कोरोना वायरस के मामले रोजाना 100 से ज्यादा सामने आ रहे हैं, तब से लेकर अब तक का यह सबसे कम आंकड़ा है. स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के अनुसार देश में कुल मरीजों की संख्या 24, 942 हो चुकी हैं. जिसमे 18,953 एक्टिव केस हैं . 779 लोगों की मौत हो चुकी हैं वहीं 5210 मरीज ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़ में दुकाने खोलने के लिए राज्य शासन के आदेश का इंतजार करें व्यापारी : चेम्बर
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने के साथ ही मोदी सरकार ने लॉकडाउन में ढील देने की भी शुरुआत कर दी है. गृह मंत्रालय की अधिकारी पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे. शहरी क्षेत्रों में सभी एकल दुकानों, आस-पड़ोस की दुकानों और आवासीय परिसरों में स्थित दुकानों को खोलने की अनुमति है, लेकिन बाजारों और शॉपिंग मॉल में स्थित दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है. हालांकि शराब की बिक्री पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी.
India's total number of #Coronavirus positive cases rises to 24,942 (including 18,953 active cases, 5210 cured/discharged/migrated and 779 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/6sIlB91A2T
— ANI (@ANI) April 25, 2020
यह भी देखें :
लॉकडाउन में सपना चौधरी का धूंधट डांस हो रहा वायरल, देखें विडियो
इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन में भी दुकानों को खोलने की इजाजत नहीं हैं. गृह मंत्रालय ने यह भी साफ किया कि ई-कॉमर्स कंपनियों को सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की ही बिक्री करने की इजाजत है. गृह मंत्रालय की अधिकारी पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि दुकान चलाने वालों को स्वास्थ्य मानकों का पालन करना होगा. कर्मचारियों को मास्क पहनना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़े नियमों का पालन करना होगा. इसमें किसी को कोई छूट नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें:
कोरोना वायरस : AC चलाते वक्त रखें इन बातों का विशेष ध्यान
आपको बता दें कि चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया को जकड़ लिया है. इस जानलेवा वायरस को फैलने से रोकने के लिए हिंदुस्तान समेत कई देशों ने लॉकडाउन कर रखा है. भारत में अब तक कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 24 हजार 505 से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 775 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 5 हजार 62 से ज्यादा लोग इलाज से ठीक हो चुकी है और इनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
यह भी पढ़ें:
लॉकडाउन के दौरान WhatsApp में आया ये नया फीचर
इसके अलावा विश्वभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. अब तक दुनियाभर में कोरोना के 28 लाख 12 हजार 555 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से एक लाख 97 हजार 215 से ज्यादा लोग दम तोड़ चुके हैं. इसके साथ ही 7 लाख 94 हजार 375 से ज्यादा लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: