नई दिल्ली(एजेंसी): सरकार ने 20 अप्रैल से सोने के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sawren Gold Bond) जारी करने का फैसला लिया है. अगले 6 महीने में सरकार 6 बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को जारी करेगी और इसके लिए तारीखों का एलान कर दिया गया है. तो जो लोग सोने में नया निवेश करना चाहते हैं वो अप्रैल से सितंबर के 6 महीने के दौरान सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में खरीदारी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें :-
छत्तीसगढ़ : कोरोना वायरस के 6 और मरीज हुए ठीक, 10 का चल रहा इलाज, शाम तक और ठीक होने की संभावना
बैंक और बड़े डाकघर ये सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड लोगों को जारी कर सकते हैं और लोग इनसे गोल्ड बॉन्ड ले सकते हैं. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 6 किश्तों में मिल सकते हैं और आरबीआई ये किश्तें जारी करेगा. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की इन किश्तों को सीरीज 2020-21 सीरीज नाम दिया गया है.
20 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल के बीच इसका सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. पहली किस्त 28 अप्रैल को जारी की जाएगी.
11 मई से लेकर 15 मई के बीच सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है. दूसरी सीरीज की किस्त 19 मई को जारी की जाएगी.
तीसरी सीरीज के लिए 8 जून से लेकर 12 जून के बीच सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. तीसरी सीरीज की किस्त 16 जून को जारी की जाएगी.
चौथी सीरीज के तहत 6 जुलाई से लेकर 10 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है. इसकी किस्त 14 जुलाई को जारी होगी.
3 अगस्त से लेकर 7 अगस्त के बीच पांचवी सीरीज का सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है. इस सीरीज की किस्त 11 अगस्त को जारी की जाएगी.
छठी सीरीज के तहत 31 अगस्त से लेकर 4 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है. इसकी किस्त 8 सितंबर को जारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें
नहीं कराना चाहते हर महीने रिचार्ज तो अजमाएं Jio,Vodafone, Airtel के ये खास Yearly प्लान
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में कम से कम एक ग्राम सोने के बॉन्ड और ज्यादा से ज्यादा 4 किलो सोने के बॉन्ड खरीदे जा सकते हैं. कोई भी व्यक्ति एक वित्त वर्ष में 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का मैच्योरिटी पीरीयड वैसे तो 8 साल का है लेकिन 5 साल के बाद निवेशक चाहें तो इससे बाहर निकल सकते हैं.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेशकों को 2.5 फीसदी का ब्याज मिलता है और ये हर 6 महीने पर निवेशकों के बैंक खाते में डिपॉजिट किया जाता है. इसका एक और फायदा ये है कि इसमें निवेशकों को टैक्स बचत का फायदा भी मिलता है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की ओर से पिछले 3 दिन के 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले सोने की दी गई कीमतों के आधार पर इस बांड की कीमत रुपये में तय की जाती है. अगर निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को फिजिकल तरीके की जगह ऑनलाइन तरीके से लेते हैं तो उन्हें प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट मिलती है.
यह भी पढ़ें :-