नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की तबियत बिगड़ने के बाद सोमवार को एम्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि प्रसाद साइनस के इलाज के लिए एम्स पहुंचे थे। लेकिन चेस्ट में तकलीफ होने के कारण उन्हें पल्मोनरी चिकित्सा विभाग में भर्ती कराया गया है। हॉस्पिटल प्रशासन ने यह जानकारी दी है कि रविशंकर प्रसाद का इलाज जारी है और उन्हें फिलहाल वह कुछ दिन चिकित्सकीय निगरानी में रखा जायेगा।
ज्ञात हो कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद बेहतरीन वकील भी हैं। जो भारत सरकार में कानून एवं न्याय मंत्री के साथ ही संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री होने के साथ बिहार से राज्य सभा के सदस्य भी हैं।