नई दिल्ली (एजेंसी). ओडिशा के बाद अब पंजाब में भी लॉकडाउन (Lockdown In Punjab) को बढ़ा दिया गया हैं. ये देश का दूसरा राज्य हैं जिसने लॉकडाउन को 14 अप्रेल से आगे बढ़ा कर 30 अप्रेल तक कर दिया हैं.
यह भी पढ़ें :-
EMI टालने का विकल्प लेने पर भी कट गई किश्त? SBI के ग्राहक ऐसे पा सकते हैं रिफंड
Punjab extends lockdown/curfew in the state till May 1st pic.twitter.com/mCjw01uy4D
— ANI (@ANI) April 10, 2020
समाचार एजेंसी ANI के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब में कर्फ्यू 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. कैबिनेट की बैठक में कर्फ्यू बढ़ाने पर फैसला लिया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सूबे में कोविड-19 के 101 मामलों की पुष्टि हुई है और 8 मरीज की मौत हुई है. 4 लोग ठीक हुए हैं.
यह भी पढ़ें :-