नई दिल्ली(एजेंसी): स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 75 नए केस सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हुई है. अब तक कुल 724 केस सामने आ चुके हैं और 17 की मौत हो चुकी है. आज मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए बताया गया कि देश में देश में मेडिकल उपकरणों क़ई कमी म हो इसके लिए एक राष्ट्रीय टास्क फोर्स बनाई गई है. इसमें नागरिक उड्डयन, रेलवे बोर्ड प्रमुख, मिलिट्री अफेयर्स सचिव समेत वरिष्ठ अधिकारी हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि वेंटिलेटर की कमी को पूरा करने के लिए एक सार्वजनिक उपक्रम को 10 हज़ार वेंटिलेटर के आर्डर दिए हैं. 30 हजार वेंटिलेटर भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिडेड से खरीदे जा रहे हैं.
कोरोना वायरस से संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 1.4 लाख कंपनियों ने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी है. साथ ही लॉकडाउन के बीच सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रवासी मजदूरों के पलायन को रोकने पर ध्यान दें. उनके लिए पर्याप्त भोजन एयर ठहरने की व्यवस्था करने को कहा गया है.