COVID-19: संक्रमित लोगों की संख्या 843 हुई, 73 मरीज ठीक हुए

नई दिल्ली(एजेंसी ): देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर आज 843 हो गई. इनमें से 17 लोगों की मौत हुई है और 73 मरीज ठीक हुए हैं. यानि अभी 751 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज देश के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.

कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर केरल में है, जहां 176 लोग COVID-19 से संक्रमित हुए हैं. महाराष्ट्र में 147, कर्नाटक में 62, तेलंगाना में 59, राजस्थान में 45, उत्तर प्रदेश में 45, गुजरात में 44, दिल्ली में 39, तमिलनाडु में 35, हरियाणा में 33, पंजाब में 33, मध्य प्रदेश में 26, जम्मू-कश्मीर में 18, लद्दाख में 13, आंध्र प्रदेश में 12, पश्चिम बंगाल में 10, बिहार में 9, चंडीगढ़ में 7, छत्तीसगढ़ में 6 और उत्तराखंड में 5 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज हैं.

आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमें सावधान रहना होगा, लॉकडाउन और सामाजिक मेलजोल में कमी को शिद्दत से अपनाना होगा, क्योंकि अगर एक भी व्यक्ति कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन नहीं करता है तो हमारे सभी प्रयास मिट्टी में मिल जाएंगे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान कमी को ध्यान में रखते हुए सरकारी बीईएल को 30,000 वेंटिलेटर बनाने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि जो भी कदम उठाने की जरूरत होगी, हम उठाएंगे.

Related Articles