नई दिल्ली(एजेंसी): वैश्विक महामारी बने कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के लिए दुनिया के सबसे ताकतवर आर्थिक समूह जी-20 ने मिलकर काम करने का संकल्प जताया है. साथ ही सभी नेताओं ने विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसी संस्थाओं को मजबूत करने पर भी जोर दिया. साथ ही चिकित्सा सामग्री, परीक्षण किट, वैक्सीन आदि की खरीद,आपूर्ति जैसे कामों में उसकी भूमिका बढ़ाए जाने पर भी रजामंदी जताई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत जी20 मुल्कों के नेताओं ने कोविड19 संकट के कारण होने वाले आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए भी साझेदारी को लेकर सहमति जताई.
यह भी पढ़ें :-
कोरोना वायरस : देश में 722 हुई संक्रमित मरीजों की संख्या, केरल में सबसे ज्यादा, पढ़ें- राज्यवार आंकड़े
जी-20 की अगुवाई कर रहे सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज-अल-सौद की अध्यक्षता में हुई विश्व नेताओं की वीडियो मुलाकात पहला अवसर था जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जापान के पीएम शिंजो आबे,चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत कई मुल्कों के प्रमुख एक साथ बात करने जुटे थे. साथ ही बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन, विश्व खाद्य संगठन अतंरराष्ट्रीय श्रम संगठन समेत कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के भी प्रतिनिधि मौजूद थे. उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक गुरुवार शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री मोदी ने तीन मिनट के अपने भाषण में इस बात पर प्रमुखता से जोर दिया कि कोविड19 महामारी एक वैश्विक चुनौती है जिसे सभी देशों को मिलकर लड़ना होगा.
यह भी पढ़ें :-
लॉकडाउन के बीच पहली जुमे की नमाज, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने की घर पर नमाज़ पढ़ने की अपील
सूत्रों ने बताया कि पीएम ने इस बात पर भी जोर दिया कि वैश्वीकरण की मौजूदा व्यवस्था पर गंभीरता से पुनर्विचार करने की जरूरत है. लिहाजा अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को केवल आर्थिक हितों के बजाए मानव स्वास्थ्य और विकास को केंद्र में रखते हुए अपने कार्यक्रम बनाने की जरूरत है. इस कड़ी में पीएम ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधा ढांचे के विकास और आधुनिक चिकित्सा अनुसंधान का लाभ सभी तक पहुंचाने की कारगर व्यवस्था बनाए जाने का भी आग्रह किया.
यह भी पढ़ें :-
सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा की तेजी पर खुला, निफ्टी 8900 के पार
एशिया से लेकर लातिन अमेरिका तक की महत्वपूर्ण अर्थ व्यवस्थाओं के समूह के नेताओं की बैठक में भारतीय प्रधानमंत्री ने कोविड19 जैसी आपदाओं से निपटने के लिए अधिक सहयोगात्मक वैश्वक ढांचे की भी जरूरत जताई. कोविड19 संकट के असर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के 90 फीसद मामले जहां जी-20 मुल्कों में हुए हैं वहीं 88 फीसद मौतें भी इसी क्षेत्रों में दर्ज की गई हैं. ऐसे में जरूरत है कि इसके असर को कम करने के लिए एक कारगर रणनीति बनाई जाए.
यह भी पढ़ें :-
Xiaomi के स्मार्ट टच स्क्रीन स्पीकर और प्रोजेक्टर लॉन्च, जानें क्या हैं खूबियां
वैश्विक मंच पर अधिकतर विकासशील मुल्कों की आवाज को पुरजोर तरीके से रखते हुए मोदी ने कहा कि कोविड19 संकट के मद्देनजर आधुनिक चिकित्सा शोध, मेडिकल उपकरण और अन्य क्षमताओं को सुलभ बनाने वाली व्यवस्था की जरूरत है. कोरोना वायरस संकट ने बता दिया है कि वैश्विक गांव में हम सबकी सुरक्षा इससे जुड़ी हुई है.
यह भी पढ़ें :-