रायपुर (अविरल समाचार). कोरोना वायरस (Covid-19) के संक्रमण से अब अखबार भी नहीं बच पाए. रायपुर (Raipur) से निकलने वाले सभी बड़े समाचार पत्रों का वितरण (NewsPaper Distribution) आज शहर के अधिकाँश हिस्सों में नहीं हो पाया. बताया जा रहा हैं कि हाकरों ने बाटने से मना कर दिया हैं. जिसकी वजह से सभी वितरकों ने आज से 31 मार्च तक घर-घर समाचार पत्र वितरण का कार्य स्थगित कर दिया हैं.
यह भी पढ़ें :-
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से 3 और पॉजिटिव मिले, अब तक 6 संक्रमित
एक प्रमुख वितरक विनय वर्मा ने बताया कि आज से सभी अखबारों का वितरण नहीं होगा. इससे सभी छोटे बड़े पेपर प्रभावित हुए हैं. कुछ ने अपने सर्वेयरों से वितरण करवाया हैं और एक दो छोटे एजेंटों ने वितरण किया हैं. मगर शहर के अधिकांश हिस्सों में आज सुबह अखबारों का वितरण नहीं हुआ हैं. उन्होंने बताया कि हमारे साथ कार्य करने वाले अधिकांश लोग युवा होते हैं और उनके परिवार के लोग लगातार इस कार्य से मना कर रहे थे. स्वास्थ्य के दृष्टि से भी ये कदम उचित हैं. इसलिए हमने ये निर्णय लिया हैं.
यह भी पढ़ें :-
लॉकडाउन : भूपेश बघेल का अभिनव प्रयास, सहायता की आवश्यकता हैं, इन नंबरों पर संपर्क करें
एक ओर लोग अखबार के लिए भटकते नजर आए तो दूसरी ओर प्रमुख एजेंसियों के कार्यलय बंद दिखें. वितरण कार्य से जुड़े एक अखबार के कर्मचारी ने भी इस बात की पुष्टि की उन्होने कहा कि हम दूसरी व्यवस्था बनाने का प्रयास कर रहें हैं. अनेक स्थानों पर दूध वालों के यहाँ से अखबार उपलब्ध कारवाने का प्रयास कर रहें हैं.
यह भी पढ़ें :-