लॉकडाउन : भूपेश बघेल का अभिनव प्रयास, सहायता की आवश्यकता हैं, इन नंबरों पर संपर्क करें

स्वास्थ्य एवं दैनिक जरुरतों संबंधित समस्याओं के लिए 24 घंटे कर सकेंगे संपर्क

रायपुर (अविरल समाचार). लॉकडाउन (Lockdown) : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की जनता को लॉकडाउन के दिनों में होने वाली किसी भी समस्या से निजात दिलाने लिए अभिनव पहल करते हुए प्रदेश के सभी जिलों में हेल्प लाइन नंबर जारी करने के निर्देश दिए हैं. राज्य शासन ने निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपायों के तहत राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी 28 जिलों में कंट्रोल रुम स्थापित किए हैं। इनके हेल्प लाइन नंबर आम जनता के लिए जारी किए गये हैं। ये सभी कंट्रोल रुम सातों दिन 24 घंटे काम करेंगे। आम जनता को किसी प्रकार की दिक्कत होने पर इन कंट्रोल रुमों के नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में कोरोना के दो और पॉजिटिव्ह केस,1 रायपुर में

ज्ञातव्य है कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लाॅक डाउन लागू किया गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सभी नागरिकों से लाॅक डाउन की बंदिशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए घरों पर ही रहें। सिर्फ अत्यावश्यक कार्यों के लिए ही बाहर निकले। जरुरत होने पर कंट्रोल रुम के फोन नंबर पर संपर्क करें। कोरोना संक्रमण के लिये राज्य स्तर पर हेल्प लाइन नंबर 104 है। इसके साथ ही विभिन्न जिलों के कंट्रोल रुम के हेल्प लाइन नंबर इस प्रकार हैं-

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में शराब दुकान, बार, रेस्टोरेंट 31 मार्च तक बंद, देखें आदेश

 रायपुर – 100, 0771-4287199, 9479191099, पुलिस कंट्रोल रुम-101, फायर सर्विस- 112
 कोण्डागांव – 07786242180
 जशपुर – 07763223281
 कबीरधाम – 07741-232609
 कांकेर – 07868-224610, 09165050224
 दंतेवाड़ा – 07856-252412, 9479150879
 कोरिया – 07836232330, 9406045758
 कोरबा – 07759-228548
 मुंगेली – 09111420188

 बालोद – 07749223950, 07828200007

यह भी पढ़ें :-

केंद्र का फैसला- देश के 80 करोड़ लोगों को 2 रुपए में गेंहू और 3 रुपए प्रति किलो में चावल मिलेगा

 बिलासपुर – 07752-251000
 बीजापुर – 07853220023
 धमतरी – 07722-238479, 07722-237779
 बेमेतरा – 07824222150
 दुर्ग – 0788-2210773
 जांजगीर – 07817222123
 नारायणपुर – 07781252245, 07587399311
 सूरजपुर – 09111033446, 09301250252
 बलौदाबाजार- भाटापारा – 07727-223697
 सरगुजा – 093402-67340, 089899-36378

यह भी पढ़ें :-

सरकार से राहत पैकेज की उम्मीद में सेंसेक्स 1600 अंक उछला, निफ्टी 8200 के पार

 गरियाबंद – 07706-241288, 062671-88110
 सुकमा – 07864284012
 राजनांदगांव – 7000210932
 बस्तर – 07782-223122
 रायगढ़ – 07762-223750
 गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही-9479190097
 बलरामपुर-रामानुजगंज-07831-273012, 07831-273177
 महासमुंद-6267770531

यह भी पढ़ें :-

जानिए बैंकों के कामकाजी घंटों में क्या हुआ है बदलाव, बैंकों ने क्या कदम उठाए हैं

 

Related Articles