नई दिल्ली (एजेंसी). पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) आने वाले भारतीय (Indian) श्रद्धालुओं को बड़ी राहत दी है. इमरान खान ने कहा कि भारत से करतारपुर की तीर्थयात्रा पर आने वाले सिखों को मैंने दो छूट दी है. अब उन्हें पासपोर्ट की जरूरत नहीं होगी, बस उनके पास एक वैध आईडी कार्ड होना चाहिए.
यह भी पढ़ें :
रसोई गैस सिलिंडर के दाम में 76 रुपयों का इजाफा
इमरान खान ने कहा कि भारतीय श्रद्धालुओं को 10 दिन पहले रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा. उद्घाटन के दिन और गुरुजी के 550वें जन्मदिन पर श्रद्धालुओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. इमरान खान करतारपुर कॉरिडोर का 9 नवंबर को उद्घाटन करेंगे.
यह भी पढ़ें :
प्रदुषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा, दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी घोषित, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पंजाब के गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे. हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी करतारपुर साहिब का दौरा करने वाले पहले ‘जत्थे’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे या नहीं, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. श्रद्धालुओं के इस पहले जत्थे का पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी हिस्सा होंगे.
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.