महाराष्ट्र : मुंबई के भिंडी बाजार में लगी आग, 7 दमकल गाड़ियां मौके पर

मुंबई (एजेंसी). आर्थिक राजधानी के व्यस्त बाजारों में से एक भिंडी बाजार (Bhindi Bazar) में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई. इलाके में मौजूद इस्माइल बिल्डिंग की एक दुकान में लगी यह आग तेजी से फैली और आसपास के इलाके को चपेट में ले लिया. हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की सात गाड़ियां मौके पर जुटी हैं. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है लेकिन माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है. आग इतनी तेजी से फैली की इमारत के पास ही खड़ी दो कारें और दस मोटरसाइकिल भी इसकी चपेट में आकर खाक हो गईं. आग लगने के बाद पुलिसने आस पास के इलाके को खाली करवा लिया है.

भिंडी बाजार इलाका काफी तंग और भीड़ भरा है जिसके चलते फायर ब्रिग्रेड के जवानों को आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही यहां पर दमकल की गाड़ी पहुंचने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिसके चलते आग विकराल होती गई. हालांकि सूत्रों का कहना है कि दमकल कर्मियों ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया है.

Related Articles