नई दिल्ली (एजेंसी)। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) ने एम. टेक की फीस में 10 गुने से अधिक की बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई फीस अब दो लाख रुपए सलाना होगी जो कि पहले 20 हजार रुपए थी। बता दें कि आईआईटी काउंसिल ने एमटेक की फीस बढ़ाने के लिए शुक्रवार को बैठक की थी जिसके बाद इसपर फैसला लिया गया। आईआईटी ने एमटेक छात्रों के मंथली स्टाइपेंड (12,400 रुपए) को भी रोकने का फैसला किया है।
बढ़ी हुई फीस पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय का भी बयान आया है। मंत्रालय ने कहा कि नई फीस आने वाले सत्र में नामांकन लेने वालों स्टूडेंट्स से ली जाएगी। मंत्रालय ने कहा कि वर्तमान में एमटेक की पढ़ाई करने वाले छात्रों पर बढ़ी हुई फीस का बोझ नहीं पड़ेगा।
बता दें कि आईआईटी काउंसिल ने एमटेक की फीस बढ़ोतरी के साथ फैकल्टी मेंबर्स के लिए इवेल्यूएशन सिस्टम की प्रक्रिया शुरू करने का एलान किया है। इसके तहत नॉन-परफॉर्मर टीचर्स को हटाया जा सकेगा। आईआईटी काउंसिल के फैसले के अनुसार नए रिक्रूट हुए फैकल्टी मेंबर्स का रिव्यू 5.5 साल पर किया जाएगा। इस रिव्यू में जिन टीचर्स का परफॉर्मेंस कमजोर पाया जाएगा उनकी छुट्टी की जा सकती है।