इंडिया टुडे ग्रुप की कली पुरी को मिला ‘इंडियाज मोस्ट पावरफुल वुमन इन मीडिया’ अवार्ड

नई दिल्ली (एजेंसी)। इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी को ‘इंडियाज मोस्ट पावरफुल वुमन इन मीडिया’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कली पुरी को ये सम्मान 27 सितंबर को ब्रिटिश संसद में आयोजित लोकप्रिय कॉनफ्लुएंस एक्सीलेंस अवॉर्ड्स समारोह में दिया गया। दो हफ्ते पहले ही कली पुरी को लंदन में 21st सेंचुरी आइकन अवॉर्ड्स में ‘आउटस्टैंडिंग मीडिया एंड एंटरटेनमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया था।

भारतीय मीडिया जगत के लिए ये बहुत गर्व की बात है कि उसकी एक सबसे सम्मानित सदस्य को दो सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मान को स्वीकार करते हुए कली पुरी ने कहा, ‘इंडिया टुडे ग्रुप में हम इंडस्ट्री के रुझानों का नेतृत्व कर रहे हैं। हमने मोबाइल के इर्द-गिर्द एक पूरा इकोसिस्टम तैयार किया है। हमने डिजिटल और मोबाइल के आधार पर सिर्फ दो साल के वक्त में 20 से ज्यादा चैनलों का नेटवर्क विकसित किया है और हमें लगता है कि हमने नई पीढ़ी के विचारों को पकड़ने में सक्षम होने का सराहनीय काम किया है। हम नई ऊर्जा, नए विचार और काम करने के नए तरीके में भरोसा रखते हैं।

एलोवेरा से ईको-फ्रेंडली बैटरी बनाने वाले भारतीय युवा हुए दुनिया के टॉप आठ स्टार्ट-अप्स में शामिल

इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी के एक पुराने वक्तव्य ‘लोग पुराने होते हैं, पत्रिकाएं नहीं’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैं मानती हूं कि ये आज भी बेहद प्रासंगिक है। बल्कि हम इसे और अन्य सेक्टरों में आगे बढ़ाते हुए कह सकते हैं कि ‘लोग पुराने होते हैं, ब्रांड नहीं।’ उन्होंने कहा कि ‘नए विचारों और सूचनाओं से लैस नई भारत की अंतर्दृष्टि के जरिये ब्रांड को जीवंत रखा जा सकता है।’

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से राजनीति, दर्शनशास्त्र और अर्थशास्त्र में स्नातक कली पुरी का खबरों के भविष्य को लेकर नजरिया साफ है। वे भविष्य की ओर उन्मुख एक ऐसे न्यूज रूम में, सबसे सम्मानित और प्रख्यात पत्रकारों की टीम का नेतृत्व कर रही हैं, जो आज की मल्टीमीडिया और मल्टी डिवाइस वाली दुनिया को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

Related Articles

Comments are closed.