7 हजार शिक्षाकर्मियों का नियमितीकरण इसी माह : भूपेश बघेल

युवाओं को नए-नए अवसर दे रही हमारी सरकार, लोकवाणी में भूपेश बघेल

रायपुर (अविरल समाचार)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा कि सरकार का एक साल पूर्ण होते ही हमारी नई पहल और योजनाओं का क्रियान्वयन शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री ने शिक्षाकर्मियों के संविलियन को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जिन शिक्षाकर्मियों का 8 वर्ष पूरा हो रहा है, उनका नियमितीकरण आदेश क्रमश: निकाला जा रहा है। ऐसे लगभग 7 हजार शिक्षाकर्मियों के नियमितीकरण का आदेश इस माह निकाल दिया जाएगा। हम सिर्फ सरकारी दफतरों में ही नहीं बल्कि नई उद्योग नीति के माध्यम से उद्योगों में, आर्थिक राहतों के माध्यम से व्यापार में भी युवाओं को नए-नए अवसर दे रहे हैं। उक्ताशय की बातें मुख्यमंत्री ने आज मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की छठवीं कड़ी में प्रदेशवासियों संबोधित करते हुए कहीं। इस दौरान जनता ने उनसे सवाल भी किये।

यह भी पढ़ें :

रायपुर : शीतलहर जारी, नहीं बदलेगा स्कुल का समय 15 जनवरी तक

शिक्षामितान या अतिथि शिक्षकों के 1885 पद स्वीकृत किए गये हैं। अतिथि शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती का अधिकार स्थानीय स्तर पर दिया गया है। लगभग 15 हजार व्याख्याताओं की भर्ती की प्रक्रिया पूर्णता की ओर है अभी सत्यापन का कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  

नागरिकता कानून से देशवासियों को कोई खतरा नहीं : नरेंद्र मोदी

जब से हमारी सरकार बनी है तबसे लगातार कोई न कोई चुनाव और आचार संहिता के कारण लंबी प्रक्रिया वाले कार्य पूर्ण होने में दिक्कत हुई लेकिन अब ऐसी सभी कार्यों में तेजी आएगी। आदिवासी अंचलों में कनिष्ठ चयन बोर्ड के गठन का निर्णय लिया गया है ताकि इन अंचलों के युवाओं को स्थानीय स्तर पर शासकीय सेवा में लिया जा सके। विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्रों में युवाओं को सीधी भर्ती का लाभ दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बने बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर

Related Articles