15 जुलाई तक आएगा CBSE और ICSE बोर्ड के 10वीं, 12वीं क्लास का रिजल्ट

नई दिल्ली(एजेंसी): CBSE और ICSE की परीक्षाओं को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सीबीएसई और आईसीएसई दोनों बोर्ड ने कहा है कि 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे 15 जुलाई तक जारी कर देंगे. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को 10वीं और 12वीं क्लास के बचे हुए एग्जाम कैंसिल करने के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की इजाजत दे दी है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को रद्द परीक्षाओं के लिए छात्रों को अंक देने की मूल्यांकन योजना पर आगे बढ़ने की अनुमति भी दे दी.

सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, अगर 12वीं क्लास के छात्र वैकल्पिक परीक्षाओं में शामिल होते हैं तो प्राप्त किए गए अंक अंतिम स्कोर माने जाएंगे. सीबीएसई और आईसीएसई ने कोर्ट को बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम मध्य जुलाई तक घोषित किए जा सकते हैं.

एक दिन पहले मानव संसाधन विकास मंत्रालय और सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान बताया कि सीबीएसई की एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच होने वाली 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया गया है.

दरअसल, सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं को 1 से 15 जुलाई के बीच आयोजित करने का नोटिस जारी किया था. इसके खिलाफ कुछ अभिभावक सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. उनका कहना था कि कोरोना की बीमारी अभी भी बहुत तेजी से फैल रही है. ऐसे में परीक्षा केंद्र में बच्चों को भेजना बहुत नुकसानदेह हो सकता है. कोर्ट बोर्ड को आदेश दे कि वह परीक्षा रद्द कर आंतरिक मूल्यांकन में मिले अंक के आधार पर बच्चों को हर विषय के फाइनल अंक दे.

Related Articles