लॉकडाउन : 39 लाख टिकटों को रद्द करेगा भारतीय रेलवे

नई दिल्ली(एजेंसी): भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने देश में लॉकडाउन (Lockdown In India) बढ़ने के बाद लगभग 39 लाख टिकट रद्द करने की तैयारी की है. रेलवे का कहना है कि 15 अप्रैल से तीन मई के बीच यात्रा के लिए जो टिकट बुक किए गए हैं उन्हें रद्द किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :-

ट्विटर पर अभिषेक बच्चन ने किया फराह खान को ट्रोल, साथ ही रख दी ये मजेदार मांग

बता दें कि गृह मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस के मामलों के प्रसार को रोकने के लिए तीन मई तक लॉकडाउन के आदेश जारी किए. गृह मंत्रालय के आदेश को पढ़ते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की. आदेश में लिखा है, “राष्ट्रीय प्राधिकरण, आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 6 (2) (i) के तहत शक्तियों के प्रयोग में, भारत सरकार राज्य सरकार और राज्य अधिकारियों के मंत्रालयों / विभागों को निर्देश देती है कि वह लॉकडाउन जारी रखें. ”

यह भी पढ़ें :-

यहां निकलने लगी नलों से शराब, पढ़ें क्या हुआ

बता दें कि दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका इस वक्त जानलेवा कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा जूझ रहा है. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 2 हजार 228 लोगों की मौत हुई है, जो एक दिन में सबसे ज्यादा मौत होने का रिकॉर्ड है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के भी सबसे ज्यादा मामले हैं.

यह भी पढ़ें :-

कोरोना वायरस : लॉकडाउन 2 पर दिशानिर्देश जारी, पढ़ें किसे मिली छुट, किस पर रोक

वेबसाईट वर्ल्डओमीटर के मुताबिक, अमेरिका में इस वक्त संक्रमण के 6 लाख 13 हजार 886 मामले हैं. इनमें से 5 लाख 49 हजार 19 एक्टिव केस हैं, जबकि 13 हजार 473 गंभीर रूप से बीमार हैं. देश में अभी तक 26 हजार 47 लोगों की मौत हो चुकी है, जो किसी देश में सबसे ज्यादा है. वेबसाईट के मुताबिक अमेरिका में अभी तक 38 हजार 820 लोग ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें :-

नए टैक्स सिस्टम से भरना चाहते हैं इनकम टैक्स तो पहले एंप्लॉयर को देनी होगी जानकारी- CBDT

Related Articles

Comments are closed.