छत्तसीगढ़ के चित्रकोट में लगभग 74 मतदान की खबर
नई दिल्ली (एजेंसी/अविरल समाचार). देश में दो राज्यों में चुनाव (Election) के लिए आज मतदान (Voting) हुआ. हरियाणा (Hariyana) और महाराष्ट्र (Maharashtra) के साथ साथ छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए भी मतदान हुआ. चुनाव आयोग के अनुसार महाराष्ट्र में 60.5, हरियाणा में 65 और चित्रकोट में 74 प्रतिशत मतदान हुआ हैं. अंतिम आकडे आना अभी बाकी है.
यह भी पढ़ें :
मंगलवार को भी कर सकते हैं खरीदारी, बन रहा भौम पुष्य योग
उल्लेखनीय है की महाराष्ट्र और हरियाणा में भाजपा की सरकार हैं वहीं छत्तीसगढ़ जहां चित्रकोट विधानसभा के लिए उपचुनाव हुआ हैं वहां कांग्रेस की सरकार हैं. यहा से कांग्रेस के ही दीपक बैज बड़े अंतराल से चुनाव जीते थे उनके सांसद चुने जाने के कारण उप चुनाव हो रहा हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार चुनाव आयोग ने हरियाण में शाम 6 बजे तक 65% और महाराष्ट्र में अब तक 60.5% मतदान हो चूका हैं. महाराष्ट्र में मतदान अभी भी जारी हैं और इन आकड़ों में फेरबदल हो सकता हैं.
Comments are closed.