सोमालिया के होटल में विस्फोटक कार लेकर घुसा आतंकी, मरने वालों संख्या 26 पहुंची

मोगादिशू (एजेंसी)। दक्षिण सोमालिया के एक होटल में शनिवार को एक बड़ा आतंकवादी हमला किया गया। हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। आतंकी हमले में जान गंवाने वालों में केन्याई, अमेरिकी, तंजानिया और एक ब्रिटिश नागरिक शामिल है। पुलिस ने इससे पहले मरने वालों की संख्या 13 बताई थी। शनिवार को जुबैलबंद क्षेत्र के राष्ट्रपति अहमद मोहम्मद ने एक बयान में कहा कि अल-कायदा से जुड़े अल शबाब द्वारा किए गए हमले में आगामी क्षेत्रीय चुनावों के लिए एक राष्ट्रपति उम्मीदवार भी मारे गए थे।

बता दें, इस हमले की जिम्मेदारी अल शबाब नाम के आतंकवादी संगठन ने ली है। अल शबाब, अलकायदा से जुड़ा एक समूह है जिसने इससे पहले भी कई आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, एक आत्मघाती हमलावर ने किसमायो शहर के लोकप्रिय मेदिना होटल में विस्फोटकों से भरी एक गाड़ी घुसा दी। इसके बाद भारी हथियारों से लैस कई बंदूकधारी आतंकी गोलीबारी करते हुए होटल में घुस गए।

फिलहाल सोमालिया में सुरक्षाबलों ने रात से जारी आतंकवादी ऑपरेशन को सफलतापूर्वक खत्म कर दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘ऑपरेशन अब खत्म हो गया है। चारों हमलावरों को भी हमने मार गिराया है।’ सुरक्षा अधिकारी अब्दी धुहुल ने कहा, ‘हमने एक पूर्व स्थानीय प्रशासन मंत्री और एक नेता समेत सात लोगों की मौत की पुष्टि की है। अभी हमला समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए मृतक संख्या बढ़ सकती है।’

अल शबाब एक बड़ा सुरक्षा खतरा बना हुआ है। अल शबाब के आतंकी अक्सर सोमालिया और पड़ोसी केन्या में बमबारी करते हैं। जिनकी सेना अफ्रीकी संघ-शासित शांति सेना का हिस्सा बनती है जो सोमाली सरकार की रक्षा में मदद करती है।

Related Articles