सोने-चांदी के दाम में गिरावट, जाने क्या हैं भाव

नई दिल्ली (एजेंसी). सोने-चांदी के दाम (Gold & Silver Price) : भारतीय सराफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी के दाम (Gold & Silver Price) जारी कर दिए गए हैं. सोने-चांदी के दाम  बीते दिन की तुलना में कम हुए हैं. 999 प्योरिटी वाला सोना आज सस्ता होकर 47566 रुपये पर आ गया है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 59801 रुपये पर आ गई है. इस तरह से एक किलो चांदी के रेट्स 60 हजार से नीचे आ गए हैं.

यह भी पढ़ें :

नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चुक, छत्तीसगढ़ में भी गरमाया सियासी पारा

ibjarates.com के अनुसार सोने-चांदी के दाम (Gold & Silver Price), 995 शुद्धता वाला सोना सस्ता होकर 47375 रुपये पर आ गया है. वहीं, 916 प्योरिटी वाले दस ग्राम गोल्ड की कीमत 43571 रुपये हो गई है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाला सोना 35675 रुपये में बिक रहा है. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 27826 रुपये में मिल रहा है. 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी 634 रुपये सस्ती हो गई है.

यह भी पढ़ें :

आज का राशिफल : सिंह, वृश्चिक, तुला राशि वालों को लाभ, वृषभ, मिथुन, कर्क राशि वालों को धन हानि, सावधान रहें

बीते दिन की तुलना में आज सोना-चांदी के दाम (Gold & Silver Price) कम हुए है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 266 रुपये सस्ता हो गया है. 995 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट कल की तुलना में आज 243 रुपये कम हुए हैं. 750 शुद्धता वाले सोने की बात करें तो इसके दाम 199 रुपये कम हुए हैं. वहीं, 585 शुद्धता वाला सोना ज 156 रुपये सस्ता हुआ है. चांदी की बात करें तो कल के मुकाबले आज एक किलो चांदी 634 रुपये सस्ती हो गई है.

यह भी पढ़ें :

एकादशी के दिन चावल क्यों नहीं खाना चाहिए, पढ़ें क्या हैं धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

Related Articles

Comments are closed.