सोने-चांदी के दाम में आज भी गिरावट, जाने आज का भाव

मुंबई (एजेंसी/अविरल समाचार) . सोने-चांदी के दाम (Gold & Silver Price) : इंटरनेशनल मार्केट में आज सोने के दाम में गिरावट का असर देश में भी देखा गया. आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर गोल्ड का रेट 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 47,499 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया. वहीं चांदी के रेट में भी 0.21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और ये 62,792 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें :

भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव, पुनिया की कांग्रेस आलाकमान के साथ बैठक ख़त्म पढ़ें क्या कहा सीएम ने

इंटरनेशनल मार्केट में सोने-चांदी के दाम (Gold & Silver Price) की बात करें तो आज यहां स्पॉट गोल्ड के प्राइस में 0.2 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई है. स्पॉट गोल्ड 1,801.78 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. वहीं यूएस गोल्ड फ़्यूचर में आज ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिला और ये 1,804.90 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था. इंटरनेशनल मार्केट में पिछले कुछ दिनों से सोने के दामों में लगातार तेजी देखने को मिल रही थी.

यह भी पढ़ें :

केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे गिरफ्तार,  महाराष्ट्र में सियासी भूचाल, भाजपा, शिवसेना कार्यकर्ताओ के बीच झड़प

सोने-चांदी के दाम (Gold & Silver Price) देश के प्रमुख शहरों में आज ये रहें : चेन्नई, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 44,620 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गई. मुंबई, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 46,270 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गई. दिल्ली, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 46,410 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गई. कोलकाता, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 46,710 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गई.बैंगलोर, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 44,260 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गई.अहमदाबाद, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 46,790 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, विधायक पुत्र सहित 3 की मौत

सोने-चांदी के दाम (Gold & Silver Price) : आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 24 कैरेट सोने का दाम 49,280 के लगभग रहा तो 22 कैरेट गोल्ड का दाम 45,500 के आसपास रहा.  वहीं चांदी का दाम आज 65,700 रु. प्रति किलो के लगभग दर्ज किया गया. रायपुर सराफा बाजार शनिवार को बंद था.  

यह भी पढ़ें :

आज का राशिफल : मेष, मिथुन, सिंह राशि वालों पर ईश्वर की कृपा, कर्क, कन्या, धनु राशि वाले वाद-विवाद से बचें

Related Articles

Comments are closed.